करन जौहर लाए नया रियलिटी शो ‘Pitch To Get Rich’

करन जौहर लाए नया रियलिटी शो ‘Pitch To Get Rich’

प्रेषित समय :21:49:29 PM / Fri, Oct 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने शुक्रवार को एक नए फैशन एंटरप्रेन्योर रियलिटी सीरीज़ ‘Pitch To Get Rich’ की घोषणा की। इस शो में उभरते फैशन डिज़ाइनर और स्टार्टअप फाउंडर्स अपने बिज़नेस आइडियाज़ जजों के पैनल के सामने पेश करेंगे और निवेश पाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

शो में कौन होंगे जज और मेंटर्स?

इस शो के जज पैनल में करण जौहर के साथ शामिल होंगे:

  • मलाइका अरोड़ा

  • मनीष मल्होत्रा

  • अक्षय कुमार

ये सभी न केवल जज बल्कि मेंटर्स की भूमिका भी निभाएंगे।

 40 करोड़ का इन्वेस्टमेंट पूल

शो का निर्माण Fashion Entrepreneur Fund (FEF) और Dharmatic Entertainment मिलकर कर रहे हैं।

  • शो में 14 चुने हुए फैशन फाउंडर्स को मौका मिलेगा।

  • वे अपने आइडियाज़ प्रस्तुत करेंगे, असली बिज़नेस चुनौतियों का सामना करेंगे और निवेश हासिल करने की कोशिश करेंगे।

  • इसके लिए ₹40 करोड़ का निवेश पूल रखा गया है।

मेंटर्स और निवेशक

शो में कई बड़े नाम निवेशक और मेंटर के रूप में जुड़े हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • नवीन जिंदल

  • ध्रुव शर्मा

  • रवि जयपुरिया

  • दर्पण संघवी

  • गौरव डालमिया

  • वागीश पाठक

  • विनोद दुगर

कब और कहाँ देख पाएंगे?

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर शो का टीज़र शेयर करते हुए लिखा:

“When fashion founders Pitch To Get Rich, kaching-kaching is inevitable.”

शो 20 अक्टूबर से JioHotstar पर स्ट्रीम होगा, Hotstar Specials बैनर के तहत।

‘Pitch To Get Rich’ का मकसद भारत के नए फैशन उद्यमियों को मंच देना और उन्हें न सिर्फ निवेश बल्कि अनुभवी मेंटर्स से मार्गदर्शन दिलाना है। यह शो फैशन, बिज़नेस और ग्लैमर का अनोखा संगम लेकर आ रहा है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-