सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 57 अंक चढ़ा, मेटल सेक्टर में 2 प्रतिशत की तेजी रही

सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 57 अंक चढ़ा, मेटल सेक्टर में 2 प्रतिशत की तेजी रही

प्रेषित समय :18:00:16 PM / Fri, Oct 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 223 अंक की तेजी के साथ 81,207 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 57 अंक चढ़कर 24,894 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर्स में तेजी और 15 शेयर्स में गिरावट रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में दिन के निचले स्तर से 600 अंक और निफ्टी में 150 अंक की रिकवरी आई। सुबह सेंसेक्स में 200 अंक और निफ्टी में 50 अंक की गिरावट देखने को मिली थी।

एनएसई के मेटल सेक्टर में करीब 2 प्रतिशत और पीएसयू बैंक सेक्टर में 1 प्रतिशत की तेजी रही। प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी तेजी रही। वहीं ऑटो और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-