कोटा. ऑल इंडिया रेलवेमेन पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन (एआईआरपीडब्ल्यूएफ) की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग आज शुक्रवार 3 अक्टूबर को कार्यालय के बोर्ड रूम में सम्पन्न हुई.
एआईआरपीडब्ल्यूएफ के प्रेस सचिव राजेश गौतम ने बताया कि आज की मीटिंग का मुख्य एजेंडा पेंशनर्स दिवस को धूमधाम से आयोजित करने की सहमति को ले कर था. जब इस एजेण्डे को एआईआरपीडब्लयूएफ के सचिव डी के अरोड़ा द्वारा एक्जीक्यूटिव कमेटी के समक्ष रखा गया तो उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से आयोजित करने के फैसले पर मोहर लगा दी. उसके पश्चात इस प्रस्ताव पर संसाधन जुटाकर आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई तथा सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई.
इससे प्रात:10 बजे पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय मिशन के तहत संस्था द्वारा लगाये गये पेड़ पौधों की सार संभाल हेतु अध्यक्ष जी पी सिंह के नेतृत्व मे डी के अरोड़ा, डी के पाठक, अजय कपूर व एम एस बग्गा का एक प्रतिनिधि मंडल संजय नगर मुक्तिधाम पर भी गया जहां पर खाद पानी आदि देकर पेड़ पौधों को सींचा गया.
एग्जीक्यूटिव मेंबर्स एम एस बग्गा, राजेश गौतम, राजेश कपूर, अजय कपूर, पूनम रत्नानी, एच पी राही, युसुफ अली व ओमप्रकाश आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डी के अरोड़ा ने किया तथा सभा के अन्त में अध्यक्ष जी पी सिंह ने वोट ऑफ थैंक्स दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

