हसदेव नदी में डूबे 5 लोग, 2 को बचाया, 2 युवक व 1 युवती लापता, पिकनिक मनाने बिलासपुर से गये थे लोग

हसदेव नदी में डूबे 5 लोग, 2 को बचाया, 2 युवक व 1 युवती लापता, पिकनिक मनाने बिलासपुर से गये थे लोग

प्रेषित समय :20:32:07 PM / Sat, Oct 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार 4 अक्टूबर को हसदेव नदी में 5 लोग डूब गए. इनमें एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया है, जबकि 3 लोग लापता हैं. सभी लोग पिकनिक मनाने के लिए नदी किनारे पहुंचे थे. मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव का है.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है. डूबे लोगों में 3 बिलासपुर और एक जांजगीर-चांपा जिले के निवासी हैं, जबकि बचाए गए लोगों में अकलतरा के लक्ष्मी शंकर और बिलासपुर की मोनिका सिन्हा शामिल हैं. बलौदा तहसीलदार ने इस घटना की पुष्टि की है.

वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और नगर सेना के गोताखोर दल मौके पर रवाना हो गए हैं. अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान में कठिनाइयां आ रही हैं, लेकिन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लापता लोगों की पहचान अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई के रूप में हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-