चुनाव आयोग ने कहा- 22 नवंबर से पहले बिहार चुनाव, पूरे देश में लागू होगा एसआईआर

चुनाव आयोग ने कहा- 22 नवंबर से पहले बिहार चुनाव, पूरे देश में लागू होगा एसआईआर

प्रेषित समय :16:30:26 PM / Sun, Oct 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चली है. चुनाव आयोग दो दिनों के बिहार दौरे पर था. इस दौरान तमाम राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इसके साथ ही चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राजनीतिक दलों ने चुनाव की तारीखों को लेकर अपने सुझाव दिए थे. इस बैठक में चुनाव आयोग से बीजेपी 2 फेज में चुनाव कराने की मांग की थी. चीफ इलेक्शन कमिश्नर (ईसीआई) ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार में एसआईआर पूरी तरह सफल रहा है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि 22 नवंबर से पहले ही चुनाव कराए जाएंगे.

चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए गए हैं. इसमें आयोग ने टेक्नोलॉजी का भी सहारा लिया है. बूथ पर भीड़ को काबू करने के भी इंतजाम किए गए हैं. किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होगे. इसके अलावा अब बूथ तक मोबाइल ले जा सकेंगे. बूथ सेंटर से 100 मीटर की दूरी पर पोलिंग एजेंट बैठ सकेंगे.
उन्होंने आगे बताया कि प्रत्याशियों की कलर फोटो लगाई जाएगी. सभी बूथों पर चुनाव प्रक्रिया लाइव दिखाई जाएगी. वोटर लिस्ट में हर जानकारी साफ और स्पष्ट होगी. चुनाव आयोग ने वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. इससे लोगों को हर तरह की जानकारी मिलेगी. चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में स्ढ्ढक्र पूरी तरह से सफल रहा है. अब बिहार के बाद पूरे देश में इसे कराया जाएगा.

भोजपुरी और मैथिल में किया लोगों का अभिवादन

चुनाव आयुक्त ने कहा कि 90 हजार 217 बूथ लेवल ऑफिसर ने बेहतर काम किया है. पूरे देश में बनने वाले बूथ लेवल ऑफिसर के लिए बिहार प्रेरणा बना है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने भोजपुरी में बिहार के मतदाताओं का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि रउआ के कोटि कोटि धन्यवाद जतावतानी. इसके साथ ही उन्होंने मैथिल में भी लोगों का अभिवादन किया.

मकान नंबर एक होने के सवाल पर श्वष्ट का जवाब

चुनाव आयुक्त ने एक ही नंबर पर दर्ज कई घरों के सवाल पर कहा कि कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके पास घर नहीं होते हैं. यही कारण है कि उनका मकान नंबर जीरो लिखा जाता है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि अभी भी समय है, अगर किसी भी पार्टी को लगता है कि कोई योग्य वोटर छूट गया है या लिस्ट में कोई अयोग्य मतदाता है तो अभी भी वो दावे या आपत्तियां दे सकते हैं. अभी समय बाकी है.

चुनाव आयुक्त ने की मतदान की अपील

चुनाव आयोग ने बिहार में रविवार को बैठक की. अब दोपहर दो बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीईसी कुमार के साथ-साथ एस.एस संधु और विनीत जोशी भी मौजूद रहे. चुनाव आयोग के बिहार दौरे का आज आखिरी दिन भी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि अब बिहार चुनाव को लेकर क्या-क्या तैयारियां की गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-