मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जबलपुर आगमन निरस्त, महाकौशल और साइंस कॉलेज के कार्यक्रम होंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जबलपुर आगमन निरस्त, महाकौशल और साइंस कॉलेज के कार्यक्रम होंगे

प्रेषित समय :12:35:20 PM / Mon, Oct 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज 6 अक्टूबर को जबलपुर का सभी कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया है. डा. यादव अब जबलपुर की बजाय छिंदवाड़ा जिले के परासिया जाएंगे, जहां पर पिछले दिनों कफ सिरप पीने से मृत बच्चों के परिजनों से भेंट करेंगे. सीएम के जबलपुर दौरा निरस्त हो गया है, किंतु जो भी कार्यक्रम तय थे, वे आयोजित होंगे. 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सिविल लाइन स्थित पीएम श्री शासकीय महाकौशल महाविद्यालय और शासकीय साइंस कॉलेज में बने नये भवनो का का लोकार्पण करना था. साथ ही वे प्रतिभा सम्मान समारोह सहित अन्य आयोजनों में भी भाग लेने वाले थे. प्रशासन ने कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं.

कार्यक्रम पूर्ववत होंगे, अन्य नेता होंगे शामिल

संस्कारधानी जबलपुर में मुख्यमंत्री नहीं आएंगे, किंतु सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय अनुसार होंगे. इनमें लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर सांसद आशीष दुबे,  राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज और भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल शामिल होंगे. साथ ही जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशीष राव और बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र व आम नागरिक भी मौजूद रहेंगे.

13.54 करोड़ रुपए की लागत से बना है भवन

संस्कारधानी जबलपुर के प्राचीनतम महाकौशल कॉलेज में 13.54 करोड़ रुपए की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण हुआ है. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाकौशल कॉलेज के नवीन शैक्षणिक भवन में कुल 19 व्याख्यान कक्ष, प्रशासनिक ब्लॉक, स्मार्ट कक्षाएं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं एवं कॉमन रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यह भवन महाविद्यालय को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता योजना के अनुरूप प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-