रेल न्यूज : माधवनगर मेला में श्रद्धालुओं के लिए तीन जोड़ी रेलगाडिय़ों का अस्थाई ठहराव

रेल न्यूज : माधवनगर मेला में श्रद्धालुओं के लिए तीन जोड़ी रेलगाडिय़ों का अस्थाई ठहराव

प्रेषित समय :18:55:39 PM / Mon, Oct 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए समय-समय पर त्यौहारों एवं मेले के दौरान यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाडियों के अस्थाई ठहराव प्रदान किये जाते हैं। इसी कड़ी में सतगुरु बाबा नारायण शाहजी की बरसी के पावन अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा तीन जोड़ी रेलगाडिय़ों का जबलपुर मण्डल के निवार-कटनी रेलखंड पर माधवनगर स्टेशन पर एक मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। यह ठहराव आगामी दिनांक 08.10.2025 से 11.10.2025 तक मेले के दौरान चार दिनों के लिये दिया जा रहा है.

ये गाडिय़ों रुकेंगी

    1) 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस.
    2) 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस।  
    3) 11265/11266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस।  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-