जबलपुर। एमपी के छिंदवाड़ा व बैतूल में कप सिरप मामले में अभी तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी थी, जिसमें 14 की अधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज परासिया पहुंचे। यहां उन्होंने पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। सीएम इस दौरान एक बच्चे अदनान के घर पहुंचे। परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को हटा दिया। वहीं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के उपसंचालक शोभित कोष्टा, छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और जबलपुर ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
पीडि़त परिवारों से मिलने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जो भी लोग जिम्मेदार हैं किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। आज ड्रग कंट्रोलर को हटाने के आदेश दिए गए हैं। डिप्टी ड्रग कंट्रोलर जिनकी जिम्मेदारी थी उनको सस्पेंड किया है। इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड किया है। जिस कंपनी से ये बनकर आया है तमिलनाडु सरकार ने उस कंपनी पर भी कठोर कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में फैक्ट्री में जहां सिरप बन रहा थाए वह तरीका ही अमानक था। वहां की सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया है।
MP : कफ सिरप मामले में तीन अधिकारियों को किया सस्पेंड, जबलपुर का ड्रग इंस्पेक्टर भी शामिल..!
प्रेषित समय :18:49:26 PM / Mon, Oct 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर



