जबलपुर। एमपी के जबलपुर में माढ़ोताल स्थित राजीव गांधी नगर में रविवार देर रात एक युवक की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने युवक पर तलवार, लोहे के पाइप व लात-घूसों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।
खबर है कि राजीव गांधी नगर निवासी ईश्वर वंशकार बीती शाम मोहल्ले की दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में शामिल होकर हनुमानताल तालाब जा रहा था। इसी दौरान वह गली नंबर 5 में गुटखा लेने के लिए रुकाए जहां पहले से ही कुछ युवक मौजूद थे। जैसे ही ईश्वर वहां पहुंचा तो फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण जैन, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती नामक युवकों ने उसे देखकर गालियां देना शुरु कर दिया। ईश्वर कुछ समझ पाता उससे पहले ही आरोपियों ने उस पर तलवार और लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में ईश्वर गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। आसपास के लोग शोर सुनकर पहुंचे और ईश्वर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे देव वंशकर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था। लेकिन जिन लोगों ने हमला किया वे सभी उसके पिता की छोटी जाति से द्वेष रखते थे और इसी कारण जलनवश उन्होंने हत्या की साजिश रची। देव ने कहा कि उसके पिता समाज में सक्रिय और सम्मानित व्यक्ति थे। वह हमेशा शांति और भाईचारे की बात करते थे लेकिन आरोपियों को यह रास नहीं आया। घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
MP : जबलपुर के माढ़ोताल क्षेत्र में युवक की नृशंस हत्या, घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल
प्रेषित समय :20:13:49 PM / Mon, Oct 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


