जबलपुर. जहरीला कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के बाद अब सरकार ने लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया है. जबलपुर में जिला प्रशासन, खाद्य एवं औषधि विभाग के साथ मिलकर जहां लगातार मेडिकल स्टोर की जांच में जुटी हुई है. वही ड्रग एवं केमिस्ट संघ लोगों को जागरूक करने मे जुटा हुआ है.
आज शहर के कई स्थानों में पोस्टर लगाए गए है, जिसमें यह बताया गया है कि बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों के लिए कोई भी कफ सिरप ना ले. ड्रग एंड केमिस्ट संघ के सचिव ने मेडिकल स्टोर के सभी संचालकों से अपील की है कि बाजार में प्रतिबंध सिरप को बिल्कुल भी ना बेचा जाए. ड्रग एवं केमिस्ट संघ के आव्हान पर मेडिकल स्टोर के बाहर पोस्टर चिपकाए गए है, जिसमें लिखा है कि 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सर्दी-खांसी की दवाईयों का विक्रय नही किया जाता है.
बच्चों के उपचार में वाली दवाइयों का विक्रय केवल डॉक्टर के वैध प्रिस्क्रिप्शन पर ही किया जाएगा. औषधि विक्रेताओं से कहा है कि पोस्टर लगाकर अपने साथियों को बताकर कि बिना डॉक्टर के पर्चे के 4 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप बिल्कुल न दे. केमिस्ट एसोसिएशन ने तमाम थोक और रिटेलर दवा विक्रेताओं से अपील की है कि वे किसी भी सूरत में बिना डाक्टरी पर्चे के छोटे बच्चों को कप सिरप दवाई ना दे.
हम विक्रेता है.निर्माता नहीं-
जबलपुर केमिस्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी राहुल बॉबी जायसवाल ने बताया कि किस तरह से इस घटना के बाद पूरा केमिस्ट्री संगठन एकजुट होकर बच्चों की सुरक्षा और सेहत के लिए काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों की मौत बहुत ही दुखद है. सरकार इसकी जांच कर रही है पर हम लोग विक्रेता है, ना कि निर्माता. हमारे पास जो बेच नंबर से दवा आती हैए हम उसी दवा को बेचते है. हमारा उसमें कोई रोल नहीं रहता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

