सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सस्पेंड, आईजी ने एसआई समेत 9 पुलिसकर्मी पर पहले ही की है कार्रवाई

सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे सस्पेंड, आईजी ने एसआई समेत 9 पुलिसकर्मी पर पहले ही की है कार्रवाई

प्रेषित समय :16:26:42 PM / Fri, Oct 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में पुलिस पर हवाला की 1.45 करोड़ रुपए की राशि हड़पने और व्यापारी के कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को एक और बड़ी कार्रवाई हुई. जिसमें डीजीपी ने एसडीओपी पूजा पांडे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले एक एसआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

शुक्रवार, 9 अक्टूबर को घटना के सामने आते ही आईजी प्रमोद वर्मा ने एक एसआई समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. वहीं, एसडीओपी पूजा पांडे की भूमिका भी संदिग्ध जान पड़ी थी. मामले में एसपी ने कहा था अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

3 करोड़ का कैश जब्त, डेढ़ करोड़ कर दिया गया गायब

मामले में बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार और गुरुवार (8-9 अक्टूबर) की दरम्यानी रात को कार्रवाई को अंजाम दिया था. पुलिस ने महाराष्ट्र के जालना निवासी ज्वेलर सोहन परमार के कर्मचारियों से हवाला का लगभग 3 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था. सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई की जानकारी एसडीओपी पूजा पांडे (तत्कालीन) को भी थी और उनके निर्देश पर अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

हालांकि, जब्ती के बाद मामला उलझ गया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की रकम हड़प ली और बाकी रकम जब्त दिखाई. इसके बाद कर्मचारियों को कथित रूप से धमका कर मौके से भगा दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी सोहन परमार सिवनी कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर लूट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात बंडोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कटनी से जालना जा रही एक कार में हवाला राशि छिपाई गई है. पुलिस ने उस वाहन का पीछा कर शीलादेही इलाके में पकड़ लिया. वाहन में जालना निवासी व्यापारी सोहन परमार और अन्य लोग थे. पुलिस ने 1.45 करोड़ रुपए की कैश जब्त किया था. यह पैसा हवाला का था.

आईजी  ने लिया एक्शन, 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड

घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. निलंबित अधिकारियों में उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, पुलिस आरक्षक और ड्राइवर शामिल हैं. वहीं मामले में सिवनी एसपी सुनील मेहता ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-