जबलपुर से लौट रही महिला बाल विकास अधिकारी के साथ लूट, मोबाइल, कार की चाबी, 20 हजार छीने

जबलपुर से लौट रही महिला बाल विकास अधिकारी के साथ लूट, मोबाइल, कार की चाबी, 20 हजार छीने

प्रेषित समय :18:59:07 PM / Sun, Oct 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा. एमपी के रीवा स्थित त्योंथर में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी के साथ मनगवां में देर रात लूट की वारदात हो गई. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर उनसे करीब 20 हजार रुपए नगद, मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट लिए. वारदात के बाद आरोपी कार की चाबी लेकर फरार हो गए, जबकि पीडि़ता की कार रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लावारिस हालत में मिली. वारदात उस वक्त हुई है जब वे जबलपुर से ट्रेनिंग कर लौट रही थी.

परियोजना अधिकारी ने बताया कि वे जबलपुर से ट्रेनिंग पूरी कर रीवा होते हुए त्योंथर लौट रही थीं. जैसे ही वे मनगवां ओवरब्रिज के पास पहुंचीं, पीछे से आ रही लाल रंग की कार में सवार चार बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया. गंगेव चौकी के पास लकी ढाबे के समीप बदमाशों ने कार ओवरटेक कर रोकी और तीन आरोपी उनकी कार में घुस गए. एक बदमाश ने कनपटी पर पिस्तौल रखकर उन्हें धमकाया और कुछ दूरी तक कार लेकर गए. वहां मोबाइल फोन, पर्स में रखे 20 हजार रुपए नकद और एटीएम कार्ड लूट लिए.

बदमाशों ने एटीएम का पिन नंबर पूछकर भी पैसे निकाले. इसके बाद कार वहीं छोड़कर चाबी लेकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला अधिकारी ने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस ने रविवार दोपहर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गढ़ और मनगवां क्षेत्र के बीच हाल के दिनों में लूटपाट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-