पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपने ज्यादातर पुराने विधायकों और मंत्रियों को रिपीट किया है. कुम्हरार से अरुण सिन्हा और पटना साहिब से नंदकिशोर यादव का टिकट काटा गया है. भाजपा की पहली सूची में 9 सीटिंग विधायकों का टिकट कटा है.
बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में एमएलसी रहे और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर, मंगल पांडे को सिवान, संजीव चौरसिया को दीघा और रजनीश कुमार को तेघड़ा से उम्मीदवार बनाया गया. 71 नामों की लिस्ट में 9 महिलाओं को 5 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को जगह मिली है.
इन 9 मौजूदा विधायकों का काटा टिकट
रीगा सीट से विधायक मोतीलाल प्रसाद का टिकट कटा
राजनगर सीट से विधायक रामप्रीत पासवान का टिकट कटा
नरपतगंज सीट से विधायक जय प्रकाश यादव का टिकट कटा
गौरा बौराम सीट से विधायक सर्वथा सिंह का टिकट कटा
ओराई सीट से विधायक रामसूरत राय का टिकट कटा
कटोरिया सीट से विधायक निक्की हेम्ब्रम का टिकट कटा
कुम्हरार सीट से विधायक अरुण सिन्हा का टिकट कटा
पटना साहिब सीट से विधायक नंद किशोर यादव का टिकट कटा
आरा सीट से विधायक अमरेंद्र प्रताप का टिकट कटा
जातीय समीकरण साधने की कोशिश
भाजपा की पहली सूची में जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा गया है. समाज के सभी लोगों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. इसमें दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, महिला सबकी भागीदारी है. 71 उम्मीदवारों में से 17 ओबीसी, 11 अति पिछड़ा, 8 महिलाओं को टिकट मिला है. स्ष्ट-स्ञ्ज समाज के 6 उम्मीदवार भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में उतारे हैं. 50 फीसदी से ज़्यादा टिकट दलित, वंचित, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं महिला समाज को गया है.
11 भूमिहारों को दिया टिकट
बीजेपी ने पहली लिस्ट में 11 भूमिहारों, 7 ब्राह्मण, 15 राजपूत, कायस्थ और मारवाड़ी को भी टिकट दिया है. टिकट में नए चेहरों को भी कुम्हरार और पटना साहिब, राजनगर, औरंगाबाद जैसे सीटों पर पर्याप्त जगह मिली है.
11 भूमिहार उम्मीदवारों में कौन-कौन?
हरिवंश ठाकुर बचौल- बिस्फी सीट
देवेशकान्त सिंह- गोरियाकोठी सीट
जिबेश मिश्रा- जाले सीट
मनोज शर्मा- अरवल सीट
अनिल सिंह- हिसुआ सीट
रजनीश कुमार- तेघरा
कुंदन कुमार- बेगूसराय
विजय सिन्हा- लखीसराय
अरुणा देवी- वारिसलीगंज
विशाल प्रशांत- तरारी
सिद्धार्थ सौरव- विक्रम
7 सीटों पर हारे उम्मीदवारों को बदला
बीजेपी ने इस बार 7 सीटों पर 2020 में हारे हुए उम्मीदवारों को बदल दिया है. इसमें सीतामढ़ी, सीवान, दानापुर, बिक्रम, अरवल, औरंगाबाद और गुरूआ सीट शामिल है. तेघरा, तारापुर सीट से पिछली बार जेडीयू ने चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार यहां से बीजेपी उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

