बीजापुर में नक्सलियों ने गला घोंटकर बीजेपी कार्यकर्ता को मार डाला, ढाई साल में 10 भाजपा नेताओं का मर्डर

बीजापुर में नक्सलियों ने गला घोंटकर बीजेपी कार्यकर्ता को मार डाला, ढाई साल में 10 भाजपा नेताओं का मर्डर

प्रेषित समय :16:18:38 PM / Tue, Oct 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता की रस्सी से गला घोंट दिया. कार्यकर्ता को उसके ही घर में तड़पा-तड़पा कर मार डाला. बताया जा रहा है कि मंगलवार 14 अक्टूबर की तड़के सुबह 4-5 बजे हत्या की है. मामला इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजाल कांकेर का है.

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सत्यम पुनेम है, जो मुजाल कांकेर का रहने वाला था. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की है. लाश के पास पर्चा छोड़कर मर्डर की जिम्मेदारी ली है. पर्चे में लिखा है कि पुनेम पुलिस तक जानकारी पहुंचाता था, इसलिए हत्या की गई है.

ढाई साल में 10 बीजेपी नेताओं को नक्सलियों ने मारा

बस्तर में नक्सलियों ने ढाई साल में 10 बीजेपी नेताओं को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला है. सत्यम पुनेम की 11वीं हत्या है. वहीं नक्सलियों ने 10 शिक्षादूतों का भी गला काटा है. इसके अलावा 25 साल में बस्तर के अलग-अलग जिलों में 1820 से ज्यादा लोगों की हत्याएं की है.

सत्यम की ऐसे की हत्या

दरअसल, 14 अक्टूबर की सुबह करीब 4-5 बजे हथियारबंद नक्सली मुंजाल कांकेर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ता सत्यम पुनेम के घर में घुसे. सत्यम पुनेम घर में ही था. इस दौरान नक्सलियों ने अपने साथ लाए रस्सी से सत्यम पुनेम का गला घोंट दिया. नक्सलियों ने मर्डर के बाद सत्यम पुनेम की लाश के पास एक पर्चा भी छोड़ दिया. पर्चे में लिखा कि सत्यम पुनेम को कई बार चेतावनी दी गई थी, इसके बाद भी वह पुलिस की मुखबिरी करता रहा. इसके बाद मद्देड एरिया कमेटी ने मौत की सजा दी है. इसके अलावा पिछले 6 दिनों में ये तीसरी हत्या है. इससे पहले माओवादियों ने 2 ग्रामीणों की भी हत्या की थी. इसमें एक की गोली मारकर हत्या की गई है, जबकि दूसरे को धारदार हथियार से वारकर मार डाला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-