छिंदवाड़ा में समिति प्रबंधक को 59 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

छिंदवाड़ा में समिति प्रबंधक को 59 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

प्रेषित समय :16:33:55 PM / Tue, Oct 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित ग्राम झिरपा तामिया में आज  जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने प्रभारी समिति प्रबंधक मुनीम प्रसाद पटेल को 59 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. मुनीम प्रसाद द्वारा पीडि़त हरीश राय से वेयर हाउस में भंडारण को सुचारु रुप से चलने व ब्लैक लिस्ट में न डालने के एवज में रुपए ले रहा था.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि प्रभारी समिति प्रबंधक मुनीम प्रसाद पिता बाबूलाल पटेल उम्र 55 वर्ष द्वारा हरीश राय पिता रमेश राय उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम झिरपा तामिया जिला छिंदवाड़ा का हरि नाम से वेयर हाउस है. वेयर हाउस मैं भंडारण को सुचारू रूप से चलने देने एवं  ब्लैक लिस्ट में न डालने के एवज में आरोपी मुनीम प्रसाद पटेल द्वारा 59000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी.

जिसकी शिकायत हरीश राय ने जबलपुर पहुंचकर एसपी अंजुलता पटले से की. इसके बाद आज हरीश राय आज आदिस जाति एवं सेवा सहकारिता समिति मर्यादित के आफिस पहुंचा और मुनीम प्रसाद को  59 हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर उमा कुशवाहा,  रेखा प्रजापति, जितेंद्र यादव सहित अन्य सदस्यों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ा लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-