जबलपुर. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में निर्मित तीन "सबस्टैंडर्ड" ओरल कफ सिरप — कोल्ड्रिफ (Coldrif), रेस्पिफ्रेश TR (Respifresh TR) और रिलाइफ (ReLife) — के खिलाफ वैश्विक चेतावनी जारी की है। WHO ने सभी देशों के राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरणों से आग्रह किया है कि यदि इनके किसी भी प्रकार का पता चलता है तो तुरंत इसकी सूचना WHO को दें।
चेतावनी के अनुसार, इन सिरपों में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol - DEG) पाया गया है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत विषैला है और इसे बच्चों द्वारा सेवन करने पर किडनी फेलियर और मृत्यु जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है। भारत में मध्य प्रदेश में कम से कम 22 बच्चों की मौत इसी सिरप के सेवन के बाद हुई, जिनमें अधिकांश 5 साल से कम उम्र के थे। राजस्थान के विभिन्न जिलों में भी कम से कम 3 बच्चों की इसी प्रकार की मौतें हुईं।
WHO ने स्वास्थ्य पेशेवरों से अनुरोध किया है कि वे इन सबस्टैंडर्ड उत्पादों का पता चलने पर या इनके सेवन के बाद किसी भी प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी तुरंत राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण (NRA) या राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस केंद्र को दें। साथ ही WHO ने प्रभावित देशों में सप्लाई चैन और अनियमित बाजार की निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है।
केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने WHO को सूचित किया कि प्रभावित सिरप केवल भारत में ही उपयोग में आए और फिलहाल इनके किसी अन्य देश में निर्यात का कोई सबूत नहीं है। संबंधित राज्य अधिकारियों ने उत्पादन स्थलों को तत्काल बंद करने, उत्पाद अनुमतियों को निलंबित करने और प्रभावित बैचों की रिकॉल प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं।
WHO ने कहा कि ये उत्पाद मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं हैं और इनका उपयोग बच्चों के लिए गंभीर और जानलेवा हो सकता है। इसके सेवन से पेट दर्द, उल्टी, दस्त, मूत्र न निकलना, सिरदर्द, मानसिक स्थिति में परिवर्तन और किडनी की गंभीर चोट जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
अत: WHO ने स्पष्ट किया कि यदि किसी के पास ये सिरप हैं तो उनका उपयोग न करें और यदि इनके सेवन के बाद कोई प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक या विष नियंत्रण केंद्र से संपर्क करें।WHO ने सभी देशों के नियामक और कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि यदि ये उत्पाद उनके देश में मिलते हैं तो WHO को तुरंत सूचित किया जाए और इन्हें बाजार से हटाया जाए।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

