फसल का किराया न मिलने पर वेयरहाउस मालिकों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

फसल का किराया न मिलने पर वेयरहाउस मालिकों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

प्रेषित समय :20:40:40 PM / Tue, Oct 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में फसल का किराया न मिलने पर निजी वेयरहाउस के मालिकों ने आज कलेक्ट्रे्ट का घेराव किया. एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सौंपा है.

वेयर हाउस एसोसिएशन ने ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि जबलपुर के वेयरमालिकों से सरकार द्वारा दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है. जबकि अन्य जिलों का भुगतान समय पर किया जा रहा है. जबलपुर की हालत यह है कि यहां चार सालों से किराया नहीं दिया जा रहा हैए जिससे वेयर हाउस मालिकों हालत खराब हो रही है. घेराव के माध्यम से वेयर हाउस एसोसिएशन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनके किराए का भुगतान नहीं किया जाता है तो आगामी आने वाली फसल को रखने का बहिष्कार कर दिया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-