बिजली विभाग का कारनामा: हलवाई को भेज दिया एक महीने का 15136008 करोड़ रुपए बिल

बिजली विभाग का कारनामा: हलवाई को भेज दिया एक महीने का 15136008 करोड़ रुपए बिल

प्रेषित समय :17:49:37 PM / Tue, Oct 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जहां बिना कनेक्शन के ही लोगों को हजारों रुपये का बिजली बिल थमा दिया जाता है, या फिर छोटे उपभोक्ताओं का बिल लाखों या फिर करोड़ों का बिल में आ जाता है.

ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पंचकूला जिले के बरवाला क्षेत्र के ककराली गांव में एक हलवाई की दुकान से आया है. यहां दुकान चलाने वाला दुकानदार उस समय दंग रहा गया, जब उसने अपना ऑनलाइन बिजली का बिल देखा. उसने चेक किया तो उसका एक महीने का बिजली बिल 1 करोड़ 51 लाख 36 हजार आठ रुपए का था.

दुकानदार ने की शिकायत

इसके बाद दुकानदार ने अपने बिल नंबर 191287392772 को तीन बार चेक किया, लेकिन हर बार बिल 1,51,36008 करोड़ रुपए ही दिखा. दुकानदार ने बताया कि कुछ हजार रुपए का ही बिल आता था. इस बार इतनी बड़ी राशि देखकर उसे यकीन नहीं हुआ. मामले में दुकानदार ने अभी तक बिल का भुगतान नहीं किया है. उसने इसकी शिकायत बिजली विभाग को की है. बिल सही होने के बाद भुगतान किया जाएगा.

विभाग ने मानी गलती

वहीं, जब यह मामला बिजली विभाग के संज्ञान में आया, तो विभाग के एसडीओ ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्वीकार किया कि यह बिल गलत जारी हुआ है. एसडीओ ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में है और बिल को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने उपभोक्ता को आश्वस्त किया है कि आने वाले 10 दिन के अंदर बिल को सही कर दिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-