बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने को लेकर जूतम पैजार

बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने को लेकर जूतम पैजार

प्रेषित समय :21:54:28 PM / Wed, Oct 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. पहले चरण में 6 नवम्बर को 121 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होंगे. वहीं दूसरी और अंतिम चरण में 11 नवम्बर 122 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होंगे. जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को होगा.इसी दिन 243 विधानसभा क्षेत्रों का भाग्य का फैसला मतपत्रों के गिनती या इवीएम के रिकार्ड से होगा.उसी दिन पता चल पायेगा कि बिहार प्रदेश की सत्ता की बागडोर कौन संभालेंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लोग या विपक्ष की भूमिका में रहे इंडिया गठबंधन के सदस्य. पहले चरण के नामांकन करने की अंतिम तिथि में दो दिन शेष बचे हैं. लेकिन बिहार प्रदेश की सत्ता संभाल रही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और बिहार में सता पाने के लिए जोर आजमाइश कर रही इंडिया गठबंधन में अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर तनातनी जारी है.

हालांकि बिहार प्रदेश में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंग बने भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के आज दूसरी लिस्ट जारी कर दिया है वहीं जनता दल यूनाइटेड के साथ साथ लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा यानी हम पार्टी ने भी अपनी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार की सूची जारी कर दिया है. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के रालोसपा के उपेन्द्र कुशवाहा भी अब मान मनौव्वल के बाद भागीदारी से कुछ कुछ संतुष्ट नजर आने लगे हैं. जबकि इंडिया गठबंधन द्वारा अभी तक कोई भी उम्मीदवार की सूची नहीं जारी किए गए हैं. जबकि इस चुनाव में सबसे ज्यादा नाम बटोरने वाले में जनसुराज पार्टी ने सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का मन बना लिया.इस बीच जनसुराज पार्टी ने भी अपनी पहली लिस्ट सबसे पहले जारी किया है. वहीं इस पार्टी का नाम सबसे पहले मीडिया में  पैसा लेकर टिकट बेचने की खबर आई है.

उसके बाद दिल्ली में दस साल तक सत्ता संभालने वाले आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश में दलित की राजनीति करने वाले कांशीराम की पार्टी बहुजन समाज पार्टी और उत्तर प्रदेश में और केंद्र सरकार में शामिल ओम प्रकाश राजभर के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप देश के एक प्रमुख दैनिक अखबार के  स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया है. वहीं आज देर शाम  पटना एयरपोर्ट पर बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कृष्णा अलबारु और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकिल अहमद को विक्रमगंज के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और टिकट बेचने का आरोप लगाया. किसी तरह इन नेताओं ने भीड़ से अपनी जान बचाकर भागे. इतना ही नहीं इस विधानसभा चुनाव में ही नहीं इसके पहले भी लगभग सभी पार्टियां पर जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देने के साथ आयातित लोंगों को पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगते रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-