जबलपुर: अमखेरा क्षेत्र में सूने घर का ताला तोड़कर 8 लाख रुपए के जेवर चोरी

जबलपुर: अमखेरा क्षेत्र में सूने घर का ताला तोड़कर 8 लाख रुपए के जेवर चोरी

प्रेषित समय :16:35:43 PM / Wed, Oct 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अधारताल स्थित अमेखरा में नदीम खान के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 8 लाख रुपए के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब पत्नी ताला लगाकर मायके गई थी. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे यह वारदात रिकार्ड हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोरों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार अमखेरा निवासी नदीम खान का की पत्नी बच्चों सहित मायके चली गई. इस दौरान सूने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोरों ने आलमारी से करीब 8 लाख रुपए के सोने के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. परिवार लौटकर घर आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. नदीम ने तुरंत सीसीटीवी चैक किया. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि काले कपड़े पहने और मुंह बांधे हुए तीन चोर पहले इलाके की पहले रेकी करते हैं.

इसके बाद वे चिह्नित मकान की दीवार फांदकर अंदर दाखिल होते हैं. कुछ देर बाद वे दोबारा दीवार फांदकर बाहर निकलते हैं. नदीम खान ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने अंदर जाकर सारा घर बिखेर दिया. अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे जेवर और नकदी समेत लगभग 8 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया है. इस घटना की शिकायत अधारताल थाने में दर्ज कराई है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-