भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएमस) के एक दबंग नेता पर रेल कर्मचारी ने ही शासकीय आवास में लगे काफी विशाल व पुराने आम के पेड़ को केमिकल डालने का आरोप लगाया है. रेल कर्मचारी ने इस संबंध में एक लिखित शिकायत मंडल रेल प्रबंधक भोपाल को करते हुए. तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
हबीबगंज (भोपाल) के सीएंडडबलू विभाग में टेक्नीशियन 1 के पद पर पदस्थ रामसिंह ने डीआरएम को की गई शिकायत में कहा है कि नितिन परमार (टेक्नीशियन-1, कैरिज एवं वैगन) डिपो हबीबगंज में कार्यरत हैं, को रेलवे आवास क्रमांक आरबी-3 310/ए, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज में आवंटित है, वे अपने परिवार के साथ उक्त आवास में निवासरत हैं. उसी रेलवे आवास परिसर के अंदर लगभग 20 साल पुराने हरा-भरा एवं फलदार आम का पेड़ लगा हुआ था.
प्रति वर्ष बहुत अच्छे फल देता था एवं प्रकृति के लिए वरदान था, किंतु नितिन परमार द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए उक्त फलदार आम के वृक्ष को कोई केमिकल या दवाई डालकर पूरी तरह सूखा दिया है, जो भारतीय वन (संरक्षण) अधिनियम-1980 का उल्लंघन भी है. उन्होंने डीआरएम से निवेदन किया है की नितिन परमार (टेक्नीशियन. कैरिज एवं वैगन/ डिपो हबीबगंज) पर उचित कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में रेलवे परिसर के अंदर पर्यावरण एवं हरे-भरे पेड़ों का नुकसान ना हो सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

