श्योपुर. एमपी के श्योपुर-शिवपुरी रोड पर कलमी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में ससुर और बहू की मौत हो गई. इस दुर्घटना में दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. जब एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. वहीं कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया.
देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि मृतकों की पहचान कुका पुत्र शामला पटैरिया (40) और टिबली पत्नी महेश पटैरिया (20) के रूप में हुई है. घायल ओमकार पुत्र बरशु पटैरिया (35) मृतक कुका का दामाद है. तीनों श्योपुर में मजदूरी कर अपने गांव दुबड़ी लौट रहे थे. वे दिवाली का त्योहार मनाने के लिए घर जा रहे थे.
मौके पर दो लोगों ने तोड़ा दम
पुलिस के अनुसार, कलमी गांव के पास सामने से आ रही एक कार से बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कुका और टिबली की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ओमकार को जिला अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस कार मालिक की तलाश में जुटी
हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. घायल ओमकार का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

