जबलपुर. मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपीट्रांसको) ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर प्रदेश की बिजली कंपनियों के पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनधारकों को दीवाली का तोहफा देते हुये पुनरीक्षित महंगाई राहत के आदेश जारी कर दिए हैं. अब पेंशनर्स को 6वें वेतनमान में 6 प्रतिशत तथा 7वें वेतनमान के अनुसार 2 प्रतिशत की वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा.
ट्रांसको के मुख्य अभियंता धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि महंगाई राहत वृद्धि से प्रदेश के 58 हजार 5 सौ 42 विद्युत पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा. अब 6वें वेतनमान के अनुसार 2 सौ 52 प्रतिशत एवं 7वें वेतनमान के अनुसार 55 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान की जाएगी यह आदेश 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी लागू होगा. महंगाई राहत की गणना पेंशन के उस मूल अंश पर की जाएगी जो समर्पण (कम्यूटेशन) से पूर्व निर्धारित की गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

