दीपावली के समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप डाउन, ऑनलाइन टिकट बुक करने यात्री हो रहे परेशान

दीपावली के समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप डाउन, ऑनलाइन टिकट बुक करने यात्री हो रहे परेशान

प्रेषित समय :14:53:45 PM / Fri, Oct 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. एक ओर ट्रेनों में भारी भीड़ होने लगी है, वहीं लोगों द्वारा अभी भी टिकट की बुकिंग की जा रही है, इस बीच यात्रियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. भारतीय रेलवे टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप डाउन हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और उसकी मोबाइल ऐप, दोनों ही काम नहीं कर रहे थे, जिससे कई यूजर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे थे. 

यह समस्या उस समय आई है, जब लोग तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सिस्टम उस समय ठप पड़ गया जब बुकिंग के दौरान वेबसाइट और ऐप पर भारी ट्रैफिक आना शुरू हो गया था. 

आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने पुष्टि कर बताया है कि यह समस्या तकनीकी है और इस पर काम किया जा रहा है. जल्द ही सर्विसेज नॉर्मल तरह के काम करने लगेंगी. लोगों को इस बारे में अपडेट किया जाएगा. सोशल मीडिया पर, यूजर्स ने अपनी निराशा व्यक्त की है. कुछ लोगों ने साइट डाउन या एरर मैसेजेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. कुछ ने शिकायत करते हुए कहा है कि जब तक सिस्टम वापस आया, तब तक कई ट्रेनों के टिकट वेटिंग में जा चुके थे. अब सवाल यह आता है कि जब ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो रहे हैं तो लोग क्या कर सकते हैं. कुछ वैकल्पिक रास्ते अपनाए जा सकते हैं. लोग फिजिकल काउंटर पर जाकर रिजर्वेशन करा सकते हैं.  इसके अलावा ट्रैवल एजेंट्स के जरिए भी टिकट बुक कराया जा सकता है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-