सिवनी हवाला कांड: एसडीओपी सहित 11 पुलिसकर्मियों की दीवाली जेल में मनेगी, 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

सिवनी हवाला कांड: एसडीओपी सहित 11 पुलिसकर्मियों की दीवाली जेल में मनेगी

प्रेषित समय :20:12:07 PM / Fri, Oct 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी के देश भर में बहुचर्चित हवाला कांड मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने डकैती प्रकरण में गिरफ्तार एसडीओपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों की दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद आज शुक्रवार को पुन: जिला न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने सभी 11 पुलिस कर्मियों को 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

एसडीओपी पूजा पांडे पुन: अपनी बच्ची को गोद में लेकर न्यायालय में पेश हुई. एसआईटी अब तक हवाला मामले में 2.70 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है. इसमें 1.45 करोड़ रुपये एसडीओपी पूजा पांडे व एसआई अर्पित भैरम तथा 1.25 करोड़ रुपये नागपुर के आकाश जैन व अमन गुरनानी से जब्त किए गए थे. दो दिन की पुलिस रिमांड में आरोपित पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज करने के साथ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य तैयार करने इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई.

डकैती सहित इन धाराओं में दर्ज है मामला

सभी पुलिस कर्मियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 310(2) डकैती, 126(2) गलत तरीके से रोकना, 140(3) अपहरण व 61(2) आपराधिक षडयंत्र का प्रकरण दर्ज है, जिसकी जांच एसआईटी कर रही है. जबलपुर आईजी के निर्देशन में गठित एसआईटी में क्राइम ब्रांच एएसपी जितेन्द्र सिंह के अलावा तीन कर्मचारियों तथा लखनवाड़ा थाना प्रभारी चन्द्रकिशोर सिरामे को शामिल किया गया है. डकैती की धारा में आजीवन या दस साल कारावास का प्रावधान है. अपहरण में 7 साल सजा व गलत तरीके से रोकना व आपराधिक षड्यंत्र की धारा में भी कारावास का प्रावधान है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-