गुजरात: साबरकांठा में दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष, 30 से अधिक वाहनों में तोडफ़ोड, आगजनी से अफरातफरी

गुजरात: साबरकांठा में दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष, 30 से अधिक वाहनों में तोडफ़ोड, आगजनी से अफरातफरी

प्रेषित समय :17:07:37 PM / Sat, Oct 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

साबरकांठा. गुजरात के साबरकांठा जिले के माजरा गांव में शुक्रवार की देर रात दो समूहों के बीच झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए. दो समूहों के बीच विवाद के कारण हुई झड़प में 10 चार पहिया और 20 दो पहिया वाहनों सहित 30 से अधिक वाहनों में तोडफ़ोड़ और आगजनी हुई.

झड़प की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को उपद्रव शांत कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को काबू में किया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की. मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह है पूरा घटनाक्रम

पूरी घटना के बाद साबरकांठा के पुलिस उपाधीक्षक अतुल पटेल ने कहा कि यह घटना रात करीब 10:30 बजे हुई, जब दो समूहों ने पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि 20 से ज़्यादा दोपहिया वाहन, 10 से ज़्यादा चार पहिया वाहन और कई घरों की खिड़कियां तोड़ दी गईं. अतुल पटेल ने कहा, माजरा गांव में कल रात करीब साढ़े दस बजे दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और करीब 110 से 120 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इसलिए हुई झगड़ा

साबरकांठा के पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि अब तक लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने हिंसा का कारण दो समूहों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी बताया है. उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-