नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने पहले आठ युद्धों को सुलझाया और अब वह नौवाँ युद्ध भी रोकने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान की जंग चल रही है और अगर मुझे इसे सुलझाना है तो यह मेरे लिए काफी आसान है. इस युद्ध को रुकवाकर 9वां युद्ध रुकवाऊंगा.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को महाशक्ति बनाना है, लेकिन दुनिया में चल रहे युद्धों को भी रुकवाना है, क्योंकि मुझे लोगों को मारना पसंद नहीं है, इसलिए कोशिश रहती कि किसी भी युद्ध को न होने दूं. यह कहना है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का, जिन्होंने एक बार फिर 8 युद्ध रुकवाने का दावा दोहराया.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैंने 8 युद्ध सुलझाए हैं. रवांडा और कांगो जाइए, आज अलग ही माहौल देखने को मिलेगा. भारत और पाकिस्तान की जंग रुकवाई है, दुनिया में चल रहे उन सभी युद्धों को रुकवाया, जिनमें बेगुनाह लोग मारे जा रहे थे. मुझे नोबेल पुरस्कार नहीं मिला, लेकिन जिसे मिला उसने भी बहुत अच्छा नेक काम किया है. मुझे बस इस बात की खुशी है कि मैंने करोड़ों लोगों की जान बचाई. आज तक अमेरिका का ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं रहा, जिसने एक भी युद्ध सुलझाया हो.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



