अभिनेत्री परिणीति के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज

अभिनेत्री परिणीति के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड न्यूज

प्रेषित समय :18:31:13 PM / Sun, Oct 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. छोटी दिवाली के खास मौके पर (आज, 19 अक्टूबर) इस जोड़े के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. एक्ट्रेस को आज दोपहर ही डिलीवरी के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

एक्ट्रेस ने यह खुशखबरी खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की. इस खुशी को जाहिर करते हुए परिणीति ने अपनी पोस्ट में लिखा- वो आखिरकार आ गया! हमारा बेटाज् और अब हम सच में याद भी नहीं कर पा रहे कि उसके आने से पहले की जिंदगी कैसी थी? बांहें भरी हैं, लेकिन दिल उससे भी ज्यादा भरे हुए हैं. अब हमारे पास सब कुछ है.
गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा ने इसी साल अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वह दिवाली के त्योहार के लिए बीते दिन ही दिल्ली आई थीं और आज दोपहर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद फैंस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

यह खबर सामने आते ही फैंस समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने एक्ट्रेस को बधाई देनी शुरू कर दी है. परिणीति की पोस्ट पर प्रशंसक और पॉपुलर सितारे लगातार कमेंट कर राघव और परिणीति को इस खास दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी. शादी के एक साल बाद अब यह कपल अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-