एमपी: तेज रफ्तार हाईवा ने पुलिस आरक्षक को रौंदकर भागा, हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

एमपी: तेज रफ्तार हाईवा ने पुलिस आरक्षक को रौंदकर भागा, हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

प्रेषित समय :17:30:02 PM / Sun, Oct 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा नाका इमलाई बायपास रोड पर एक बेकाबू हाइवा ट्रक ने लगातार दो वाहनों को टक्कर मार दी.इस दौरान रोकने का प्रयास कर रहे प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी को भी ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया.

घटना में प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके पैर में गहरी चोट आई है. सूचना मिलते ही सीएसपी एच.आर. पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल आरक्षक को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और सागर नाका ओवरब्रिज के पास चालक को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए ट्रक का नंबर एमपी 34 जेडडी 3346 बताया गया है.चालक और परिचालक दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक पहले ही रास्ते में एक वाहन को टक्कर मार चुका था और भाग रहा था.पुलिस के रोकने के प्रयास के दौरान उसने बाइक सवार आरक्षक को भी रौंदने की कोशिश की. गनीमत रही कि आरक्षक और बाइक चालक समय रहते उठ खड़े हुए, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-