एमपी: मैहर के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, आठ दुकानें जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

एमपी: मैहर के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, आठ दुकानें जलकर राख

प्रेषित समय :17:27:32 PM / Sun, Oct 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मैहर. मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे में रविवार 19 अक्टूबर की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लंका मैदान में स्थित पटाखा बाजार में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जबकि छह अन्य दुकानों में रखे पटाखे आग की चपेट में आ गए. हादसा दोपहर करीब 1 बजे का है. सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पटाखा बाजार में अग्रवाल पटाखा दुकान के सामने संचालक और उसके एक दोस्त ने मिसाइलनुमा (रॉकेट)  जैसे ही जलाया गया, उससे निकली चिंगारी पास की दुकान में जा गिरी.कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

इस आगजनी में राम नारायण द्विवेदी और अक्षय अग्रवाल की दुकानें पूरी तरह जल गईं.दोनों दुकानों में रखे सभी पटाखे और अन्य सामग्री राख में तब्दील हो गई. वहीं आसपास की छह अन्य दुकानों में भी पटाखों में धमाके शुरू हो गए, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई. मौके पर भगदड़ मच गई और व्यापारी अपनी दुकानों से सामान निकालने में जुट गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

लंका टोला मैदान में इस बार 37 अस्थाई पटाखा दुकानें लगाई गई थीं.प्रशासन द्वारा प्रति दुकान को अधिकतम 100 किलोग्राम पटाखा और 500 किलोग्राम फुलझड़ी रखने की अनुमति दी गई थी.इसके बावजूद सुरक्षा इंतजाम नाकाफी साबित हुए.हादसे में आठ दुकानों को भारी नुकसान हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तेज धमाकों और धुएं के कारण दमकलकर्मियों को भी बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.आग बुझाने के बाद दुकान संचालकों ने राहत की सांस ली.

सुरक्षा के प्रशासन ने दिये निर्देश

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी ख्याति मिश्रा, तहसीलदार आर. डी. साकेत और पुलिस बल मौके पर पहुंचा.अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और पटाखा व्यापारियों को फायर सेफ्टी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए.सभी दुकानदारों को पर्याप्त मात्रा में पानी, बालू और अग्निशामक यंत्र रखने के लिए कहा गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-