नई दिल्ली. मंगलवार यानी 21 अक्टूबर को जापान को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मिल गई. साने ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी पीएम ताकाइची को शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची को बधाई और शुभकामनाएं दी. बता दें कि जापान की संसद के निचले सदन में साने ताकाइची को कुल 237 वोट मिले हैं, जो 465 सीटों वाले सदन में बहुमत के आंकड़े से ज्यादा हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी पीएम साने ताकाइची को बधाई और शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं, हमारे गहरे होते संबंध हिंद-प्रशांत और उससे आगे शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं.
जानें कौन हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
बता दें कि साने ताकाइची जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शिष्या हैं. जो अति-रूढि़वादी हैं लेकिन जापान में उन्हें आयरन लेडी ने नाम से जाना जाता है. वह देश की पहली महिला सांसद हैं. 64 वर्षीय साने ताकाइची लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख हैं. बता दें कि ताकाइची ने शिगेरु इशिबा की जगह ली है जिन्हें दो बार चुनाव में हार के बाद मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. ताकाइची के पीएम बनते ही पिछले तीन महीने से देश में चला आ रहा राजनीतिक शून्य अब खत्म हो गया है.
साने ताकाइची का जन्म साल 1961 में नारा प्रांत में हुआ था. उनके परिवार का राजनीति से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. उनके पिता एक कार्यालय में कर्मचारी थे, जबकि मां एक पुलिस अधिकारी थीं. ताकाइची को राजनीतिक प्रेरणा 1980 के दशक में मिली, जब अमेरिका और जापान के बीच व्यापार तनाव चरम पर था साल 1996 में उन्होंने एलडीपी के साथ संसदीय सीट जीती. उसके बाद वे 10 बार सांसद चुनी गईं. हालांकि इस दौरान उन्हें एक बार हार का भी सामना करना पड़ा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



