छत्तीसगढ़ : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से दीवाली की रात भागे दो कैदी

छत्तीसगढ़ : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से दीवाली की रात भागे दो कैदी

प्रेषित समय :17:25:45 PM / Tue, Oct 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. दीपावली की रात अंबिकापुर केंद्रीय जेल के दो बंदी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से फरार हो गए. दोनों बंदियों को तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में रखा गया था. यह घटना भोर में लगभग तीन बजे की बताई जा रही है. आज मंगलवार सुबह दो बंदियों के गायब होने का पता चला. घटना से जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दोनों की तलाश जारी है.

फरार बंदियों में रितेश सारथी निवासी ग्राम अंधला थाना लखनपुर सरगुजा तथा पवन पाटिल निवासी ग्राम जमड़ी थाना भैयाथान जिला सूरजपुर शामिल हैं. दोनों की तबीयत खराब होने पर उन्हें केंद्रीय जेल अंबिकापुर से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था. दीपावली की रात करीब तीन बजे दोनों बंदी चुपचाप वार्ड से निकलकर फरार हो गए. उस समय वार्ड के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. सुबह दो बंदी गायब मिले, जिसके बाद अस्पताल और जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल घटना की सूचना केंद्रीय जेल प्रशासन ने मणिपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों फरार बंदियों की तलाश शुरू कर दी है.

इन अपराधों में थे बंद

जानकारी के अनुसार, फरार बंदी रितेश सारथी पॉक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जबकि पवन पाटिल एनडीपीएस एक्ट का आरोपित है. उसे सूरजपुर जेल से अंबिकापुर शिफ्ट किया गया था. एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है जब केंद्रीय जेल अंबिकापुर के बंदी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से फरार हुए हैं.

पहले भी फरार हुआ था कैदी

इससे पहले चार अक्टूबर की रात बिलासपुर जिले के मल्हार निवासी मुकेश कांत जो हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी था, जेल वार्ड से भाग निकला था. दो दिन बाद उसने बिलासपुर पुलिस के सामने सरेंडर किया था, लेकिन पुन: मौका पाकर फरार हो गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-