RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे जबलपुर, अखिल भारतीय बैठक में होगें शामिल, कांग्रेस ने कहा भाजपा की जमीन को उपजाऊ बनाने कार्यक्रम

RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे जबलपुर, अखिल भारतीय बैठक में होगें शामिल

प्रेषित समय :15:49:10 PM / Sat, Oct 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का आगमन हुआ. श्री भागवत 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 8 दिन जबलपुर में रहेगें. वे जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय वार्षिक बैठक में शामिल होगें. जिसमें देश भर से संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेगें. आरएसएस का कार्यक्रम शहर के विजय नगर क्षेत्र में होना है, जिसका नगर निगम ने चंद घंटों के भीतर कायाकल्प कर दिया है. शानदार पक्की सड़क बन गई है, रोड के दोनों और गंदगी न दिखे, इसके लिए हरे कपड़े से ढंक दिया गया है. आरएसएस की राष्ट्रीय बैठक 28 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक चलेगी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की माने तो  बैठक में पंच परिवर्तन की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. पूरे देश से 500 पदाधिकारी 3 दिन तक जबलपुर में रहकर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी 1 दिन के लिए शामिल होंगे. संघ की बैठक के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों का जबलपुर आने का सिलसिला शुरू हो गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस साल 101 साल में प्रवेश कर रहा है. संघ प्रमुख ने बीते दिनों शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम के दौरान पंच परिवर्तन की अवधारणा दी थी. डॉ मोहन भागवत द्वारा बताई गई पंच परिवर्तन को कैसे लागू किया जाए, इस पर भी चर्चा हो सकती है.

तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी छह सह सरकार्यवाह, सभी अखिल भारतीय अधिकारी, सभी क्षेत्र संघचालक, कार्यवाह व प्रचारक एवं सभी प्रांत संघचालक, कार्यवाहक, प्रचारक एवं उनके सहयोगी भाग लेंगे. इसके साथ ही सम-विचारी संगठनों के अखिल भारतीय अधिकारी भी शामिल होंगे. यह पहला मौका है जब आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत जबलपुर में लगातार 8 दिन तक रुकेंगे. इस दौरान संघ के पदाधिकारी स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. सामान्य तौर पर संघ की बैठक गोपनीय हुआ करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है और 03 दिन तक चलने वाले इन कार्यक्रमों की बाकायदा मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.

बैठक पर कांग्रेस का तंज-

संस्कारधानी जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय वार्षिक बैठक पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि मोहन भागवत जी का संगठन ना ही राष्ट्रवादी और ना ही सांस्कृतिक, ये भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए खाद और यूरिया का काम करता है. उन्होंने कहा कि महाकौशल में कांग्रेस की स्थिति हमेशा से मजबूत रही है, भाजपा को लगता है कि कैसे यहां पर कब्जा किया जा सके. पार्टी को मजबूत किया जा सके, इसलिए आरएसएस को भेजा जाता है. कांग्रेस नगर अध्यक्ष का कहना है कि जबलपुर में होने वाली बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के कसीदे पढ़ेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-