लखनऊ. दिल्ली से उत्तर प्रदेश के गोंडा जा रही यात्री बस में रविवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अचानक आग लग गई. हादसे में डबल डेकर बस धूं-धूं कर जल उठी. गनीमत यह रही कि समय रहते ड्राइवर को आग की जानकारी हो गई. उसने सभी यात्रियों को बस ने नीचे उतार दिया. बस में 39 यात्री सवार थे, सभी यात्री सुरक्षित थे.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से गोंडा जा रही बस में आगरा एक्सप्रेस-वे पर रेवरी टोल प्लाजा के करीब अचानक आग लग गई. आग बस के टायर में लगी. आस-पास के चाय दुकान वालों ने बस के ड्राइवर को इसकी जानकारी दी. बस ड्राइवर ने आनन-फानन में आग की जांच की और सभी सवारियों को नीचे उतारा गया.
बस ड्राइवर जलते हुए बस को चलाकर टोल प्लाजा की ओर गया, लेकिन वहां आग बुझाने की व्यवस्था नहीं थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने फायर बिग्रेड को फोन किया और मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड के पहुंचने तक बस धूं-धूं तक जलने लगी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 3 गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
टोल प्लाजा पर नहीं था आग बुझाने का साधन
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि एक डबल डेकर बस आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से आ रही थी. टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर दूर बस के पिछले पहिए में आग लग गई. बस ड्राइवर ने सूचना मिलते ही बस के सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया. इसके बाद वह बस लेकर टोल प्लाजा की ओर पहुंचा, लेकिन वहां फायर बिग्रेड की कोई गाड़ी नहीं थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

