WC Railway से चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई, यहां देखिये गाडिय़ों की लिस्ट

WC Railway से चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई, यहां देखिये गाडिय़ों की लिस्ट

प्रेषित समय :18:11:13 PM / Mon, Oct 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए चल रही रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य तीन-तीन ट्रिप एवं सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. बढ़ी हुई अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इन स्पेशल ट्रेनों की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है.

स्पेशल ट्रेन की जानकारी

1- गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन अधिसूचित दिनाँक 01 नवम्बर 2025 को बढ़ाते हुए अब 11 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगी.
2- गाड़ी संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन अधिसूचित दिनाँक 02 नवम्बर 2025 को बढ़ाते हुए अब 12 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगी.
गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुँच रही है.
संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुँच रही है.
ठहराव :- नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा.

3- गाड़ी संख्या 09821 सोगरिया-दानापुर स्पेशल ट्रेन अधिसूचित दिनाँक 01 नवम्बर 2025 को बढ़ाते हुए अब 08 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगी.
4- गाड़ी सांख्य 09822 दानापुर-सोगरिया स्पेशल ट्रेन अधिसूचित दिनाँक 03 नवम्बर 2025 को बढ़ाते हुए अब 10 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगी.  

गाड़ी संख्या 09821 सोगरिया से दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को सोगरिया स्टेशन से रात 23:10 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन रविवार को 23:45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुँच रही है.
गाड़ी संख्या 09822 दानापुर से सोगरिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दानापुर स्टेशन से मध्यरात्रि 01:15 बजे प्रस्थान कर और मंगलवार को मध्यरात्रि 01:10 बजे सोगरिया स्टेशन पर पहुँच रही है.
ठहराव :- बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-