शेयर मार्केट : सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी 171 अंक की बढ़त, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में तेज खरीदारी

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी 171 अंक की बढ़त, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में तेज खरीदारी

प्रेषित समय :17:15:42 PM / Mon, Oct 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 27 अक्टूबर को सेंसेक्स 567 अंक ऊपर 84,779 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 171 अंक की तेजी रही, ये 25,966 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर्स चढ़कर बंद हुए. एयरटेल, एसबीआई रिलायंस और जोमैटो के शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही. कोटक बैंक, बीईएल इंफोसिस गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखने को मिली. एनएसई के सेक्टोलर इंडाइसेज में पीएसयू बैंक में 2.22 प्रतिशत, रियल्टी में 1.46 प्रतिशत, मेटल में 1.16 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस में 1.52 प्रतिशत की तेजी रही.

ग्लोबल मार्केट में तेजी

एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 2.27 प्रतिशत ऊपर 4,031 पर और जापान का निक्केई 2.10 प्रतिशत ऊपर 50,337 पर कारोबार कर रहा है. यह पहली बार है जब निक्केई इस लेवल को क्रॉस किया है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.95 प्रतिशत ऊपर 26,409 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.04 प्रतिशत चढ़कर 3,991 पर कारोबार कर रहा है.

शुक्रवार को गिरकर बंद हुआ था बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 24 अक्टूबर को सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 84,212 पर बंद हुआ. निफ्टी में 97 अंक की गिरावट रही, ये 25,795 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही. हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक, अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 3.5 प्रतिशत तक की गिरावट रही.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-