गुजरात : 15 मिनट तक मृत रहा युवक हुआ जिंदा, डॉक्टर हैरान, परिजन बोले- ये ईश्वर का चमत्कार

गुजरात : 15 मिनट तक मृत रहा युवक हुआ जिंदा, डॉक्टर हैरान, परिजन बोले- ये ईश्वर का चमत्कार

प्रेषित समय :14:00:43 PM / Tue, Oct 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सूरत. गुजरात के सूरत में चमत्कार हो गया हैै. चमत्कार ऐसा है, जिसने डॉक्टरों को भी आश्चर्य चकित कर दिया है. दरअसल, सूरत के न्यू सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एक शख्स का दिल धड़कना बंद हो गया था. डॉक्टरों की टीम ने पूरी कोशिश की लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए और उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार का रोना शुरू हो गया. 15 मिनट ही बीते थे कि चमत्कार हो गया. मृत घोषित हो गए व्यक्ति का दिल फिर से धड़कने लगा. सूरत भर में ये खबर अब चर्चा का विषय है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीडि़त का नाम- राजेश पटेल है, जो अंकलेश्वर के रहने वाले हैं, उनकी उम्र 45 वर्ष है. गंभीर रूप से अस्वस्थ्य होने की वजह से सूरत के सिविल अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था. डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हार्ट फेल्योर की समस्या बताई थी. इलाज के दौरान ही उनका दिल अचानक रुक गया और ईसीजी मॉनिटर पर स्ट्रेट लाइन दिखने लगी. डॉक्टरों ने खुद से चेक किया तो धड़कनें सुनाई नहीं दी. डॉक्टरों ने फिर सीपीआर और दवाओं की मदद से राजेश को बचाने की कोशिश की लेकिन कोई फायद नहीं हुआ. अंत में मेडिकल टीम ने राजेश पटेल को मृत घोषित कर दिया. 

15 मिनट बाद वह हुआ, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था. मॉनिटर पर अचानक हार्टबीट दिखाई देने लगी. राजेश के शरीर में हरकत होने लगी. ये देखते ही मेडिकल टीम फिर से अलर्ट हो गई. उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. उनका दोबारा इलाज शुरू हो गया. सूरत सिविल अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ. उमेश चौधरी ने बताया कि 30 साल के मेरे करियर में पहली बार ऐसा हुआ है. पहली बार मैंने देखा कि स्ट्रेट लाइन वाले किसी व्यक्ति की सांसे दोबारा चालू हो गई हों. ये बहुत ही ज्यादा दुर्लभ घटना है. मरीज की हालत अब भी नाजुक है. आईसीयू में उसे विशेष निगरानी में रखा गया है.

परिवार ने कहा- ये ईश्वरीय चमत्कार है

डॉक्टर भले ही अब तक घटना को समझ नहीं पाए हों पर परिवार इसे सिर्फ ईश्वरीय चमत्कार मान रहा है. राजेश के भाई मेला पटेल का कहना है कि मेरे भाई को मृत करने के बाद डॉक्टर्स दूसरे मरीजों को देखने चले गए थे लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनकी सांसे दोबारा शुरू हो गईं. ये सिर्फ ईश्वर का चमत्कार है. अस्पताल प्रशासन की मानें तो मरीज की स्थिति अभी वर्तमान है. हालांकि, अगले कुछ दिन उनके लिए अहम हैं. इस घटना ने डॉक्टरों को चौंका दिया है. घटना की वजह से लोगों में आस्था की एक नई लहर दौड़ गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-