जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी की आड़ में अब शराब तस्करी की जा रही है. जबलपुर के रांझी पुलिस ने स्विगी की टी-शर्ट व बैग के साथ शराब सप्लाई करते एक युवक को पकड़ा है. आरोपी के पास से 350 पाव देसी शराब और एक बाइक बरामद की गई है. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
रांझी पुलिस को खबर मिली कि कई दिनों से दो लड़के व्हीकल स्टेट क्षेत्र में स्विगी कंपनी की टीशर्ट पहनकर दो युवक घूमते रहते है. लेकिन कहीं भी कोई सामान डिलीवर नहीं करते. जिसपर आज पुलिस की एक टीम व्हीकल पहुंची और लड़कों के आने का इंतजार करने लगी. एक बाइक पर सवार होकर दो लड़के पहुंचे और सड़क किनारे जाकर खड़े हो गए. रांझी पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश तो एक युवक भाग निकला, वहीं दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभय उर्फ अंशु जायसवाल बताते हुए कहा कि एक साल पहले स्विगी कंपनी छोड़ दी लेकिन बैग व टी शर्ट उसके पास ही रखे थे.
पुलिस द्वारा स्विगी बैग की तलाशी ली गई तो उसने शराब की बोलते मिली. उसने बताया कि करीब एक माह पहले क्षेत्र के ही रहने वाले देबू उर्फ अन्ना से उसकी दोस्ती हुई और दोनों ने मिलकर योजना बनाई कि डिलीवरी बॉय की आड़ में अवैध शराब सप्लाई की जाए ताकि कम समय में अधिक पैसा कमाया जा सके. इसके बाद दोनों कम दाम पर शराब खरीदकर व्हीकल, रांझी व गोकलपुर में मांग अनुसार बेचने लगे.
डिलीवरी बॉय होने के कारण नहीं होता था शक-
देबू अन्ना रांझी क्षेत्र का शातिर बदमाश है. वह जानता था कि पुलिस कभी भी स्विगी कंपनी के डिलीवरी बॉय पर शक नहीं करेगीए क्योंकि आमतौर पर होटलों से ही खाने-पीने का सामान सप्लाई किया जाता है. एक माह से दोनों रोजाना बैग में शराब रखकर बेच रहे थे. रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी का कहना है कि एक माह से वे व्हीकल फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मी और पुलिस को झांसा देते हुए अवैध शराब बेचने का काम कर रहे थे. खास बात यह है कि व्हीकलए मढ़ई में जहां डायल 112 खड़ी रहती है, वहां भी ये लोग काफी देर तक रुका करते थे, ताकि पुलिस की नजरें उन पर न पड़े.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

