जबलपुर/कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी में मंगलवार 28 अक्टूबर को दिनदहाड़े भाजपा नेता नीलेश रजक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया है. घायल दोनों बदमाशों को जबलपुर में इलाज हेतु लाया गया है.
उल्लेखनीय है कि नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी बाइक से आए थे और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. सीने में गोली लगते ही भाजपा नेता लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से ही कटनी एसपी अभिनव विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी रही. देर रात कजरवारा गांव के पास पुलिस ने जब बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए कटनी से जबलपुर रेफर किया गया है.
बाइक से जा रहे थे बीजेपी नेता
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कैमोर नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आरोपी प्रिंस और अकरम खान ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष नीलेश रजक को उस समय गोली मारी, जब वह अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
टीआई, प्रधान आरक्षक लाइन हाजिर
एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को लापरवाही के चलते लाइन अटैच किया गया है.
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और अस्पताल में इलाज के लिए जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया है. इस गिरफ्तारी को बीजेपी नेता की हत्या की जांच में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
वीडी शर्मा ने दी थी सख्त चेतावनी
मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर ना बख़्शे जाना की बात कही थी. शर्मा ने इस गंभीर विषय पर तत्काल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से फोन पर चर्चा की और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत भी कराया था साथ ही डीजीपी, जिला प्रशासन और कटनी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात कर आरोपी पर सख़्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही थी.



