कैनबरा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला टी20 बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. बारिश ने दो बार खेल में खलल डाला और दूसरी बार वो रुकी ही नहीं, नतीजा मैच को रद्द करना पड़ा. बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की थी. अभिषेक शर्मा भले ही 19 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल ने कमाल बैटिंग कर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया.
शुभमन गिल ने 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, उनका स्ट्राइक रेट 185 का रहा. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, उनके बल्ले से 2 छक्के और 3 चौके निकले. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ही टीम इंडिया की चिंता की बड़ी वजह थे. ये दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नहीं थे लेकिन कैनबरा में दोनों ने कमाल बैटिंग कर टीम इंडिया की टेंशन कुछ हद तक कम कर दी है.
अब 31 को होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच अब मेलबर्न में खेला जाएगा. मेलबर्न में ये मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. चिंता की बात ये है कि मेलबर्न में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मेलबर्न में फिलहाल पचास फीसदी बारिश की आशंका है और मैच के दौरान बादल बरस सकते हैं. उम्मीद है कि उस मैच का भी कैनबरा जैसा हाल ना हो.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई
वैसे ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कैनबरा में बारिश की वजह से मैच तो रद्द हो गया लेकिन मैच में फेंके गए 9.4 ओवर उसके लिए चिंता का सबब बन गए. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कैनबरा की उछाल भरी पिच पर 97 रन लुटा दिए. हेजलवुड, बार्टलेट, नाथन एलिस, कुहनेमन जैसे गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ पाए. अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मेलबर्न में अलग रणनीति से उतरना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

