मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 29 अक्टूबर को तेजी रही. सेंसेक्स 368 अंक चढ़कर 84,997 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी करीब 117 अंक की तेजी रही. ये 26,054 के पर बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. मेटल और एफएमसीजी शेयर्स में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. ऑटो शेयर्स में गिरावट रही.
एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1,088 अंक चढ़कर 51,307 पर और कोरिया का कोस्पी 70 अंक ऊपर 4,081 पर बंद हुआ है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 87 अंक गिरकर 26,346 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 28 अंक की मामूली तेजी के साथ 4,016 पर बंद हुआ है.
कल बाजार में गिरावट रही
इससे पहले हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 151 अंक गिरकर 84,628 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट रही, ये 25,936 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में गिरावट रही. आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी में बिकवाली रही. वहीं मेटल और बैंकिंग शेयर्स में तेजी देखने को मिली है.

