13 की उम्र में विवाह, 15 वर्ष की उम्र में बनी मां, 23 वर्षीय युवक से कराई थी शादी, माता, पितासहित 5 गिरफ्तार

13 की उम्र में विवाह, 15 वर्ष की उम्र में बनी मां, 23 वर्षीय युवक से कराई थी शादी

प्रेषित समय :18:00:34 PM / Thu, Oct 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नाबालिग लड़की की शादी फिर मां बनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के कटंगी क्षेत्र में वर्ष 2023 में मंगेला गांव में रहने वाले 23 साल के युवक से 13 साल की बच्ची की शादी उसके माता-पिता व परिजनों ने मिलकर कराई थी. अब 15 साल की उम्र में वह गर्भवती होकर बच्चे को जन्म दे चुकी है.  नाबालिगा व उसका बच्चा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. कटंगी थाना पुलिस ने बाल विवाह कराने के आरोप में बच्ची के माता-पिता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

खबर है कि चार दिन पहले 15 साल की बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. मामला नाबालिग के प्रसव से जुड़ा हुआ था. मझौली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि 13 साल की मासूम का जुलाई 2023 में पड़ोस के गांव मे रहने वाले युवक राजेश से कटंगी के नाहन देवी मंदिर में माता.पिता और अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में विवाह कराया था. मझौली की रहने वाली किशोरी पत्नी बनकर ससुराल चली गई थी. 10 दिन पहले प्रसव पीड़ा होने के कारण पति, नानी सास उसे कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया.

बच्ची की हालत बिगडऩे पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसने चार दिन पहले बच्चे को जन्म दिया. दोनों की हालत अभी स्थिर है. नाबालिग के मां बनने की जानकारी मेडिकल कॉलेज से मझौली थाने पहुंची. वहां पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर केस को कटंगी थाने ट्रांसफर किया. पुलिस ने बाल विवाह के इस मामले में आरोपी पति राजेश, लड़की के पिता महेश कुमार, मां अनीता वंशकार, लड़के के मामा गंगाराम और नानी शंको बाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कियाए जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह का कहना है कि आज ही यह जानकारी सामने आई है. संबंधित परियोजना अधिकारी से पूछा जा रहा है, किस स्थिति में यह विवाह हुआ है. यदि विभाग की ओर से लापरवाही बरती गई है उस पर भी कार्रवाई होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-