बारिश के कारण बिहार में धीमी रही आज चुनाव प्रचार, कई नेताओं की रैलियां नहीं होने से प्रत्याशी मुंह लटकाए

बारिश के कारण बिहार में धीमी रही आज चुनाव प्रचार, कई नेताओं की रैलियां नहीं होने से प्रत्याशी मुंह लटकाए

प्रेषित समय :21:43:33 PM / Fri, Oct 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव  पहले चरण का मतदान 6 और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। जिस कारण पहले चरण का चुनाव प्रचार 4 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव प्रचार 9 नवंबर को थम जाएगा। इसी कारण सभी राजनीतिक पार्टी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन पिछले दिनों आये मोंथा तूफान ने उनकी ताकत पर ही विराम लगा दिया है। जिसके कारण उनके चाहने के बावजूद मौसम खराब होने के कारण स्टार प्रचारक आज लगभग सभी पार्टियों के राजधानी पटना से बाहर नहीं निकल पाये। वहीं उनके समर्थकों और आम जनों आज अपने घरों में ही दुबके रहे।बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अब अंतिम दौर में है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडिया महागठबंधन के स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है,

लेकिन मोंथा तूफान से राज्य में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने प्रचार की रफ्तार पर रोक लगा दी है। आज शुक्रवार को भी बारिश के कारण हेलीपैड खराब होने से स्टार प्रचारकों की कई चुनावी सभाएं रद्द हो गईं।कल  गुरुवार को भी खराब मौसम रहने के कारण झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हेलीकॉप्टर से प्रचार के लिए नहीं जा सके, जबकि मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट के हैंगर से प्रचार करने के लिए उड़ान भरे थे। लेकिन सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी। जिस कारण उन्हें पुनः पटना वापस लौटना पड़ा। दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी कई जगहों पर सभा करना था।

लेकिन एक जगह ही सभा करने के बाद वापस पटना लौट आई ।  पूरे प्रदेश में लगातार बारिश से सभा स्थल के समीप बने गए हेलीपैड हेलीकॉप्टर उतरने लायक नहीं था। इसी कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित कई प्रमुख नेता हेलीकॉप्टर से प्रचार करने के लिए नहीं जा सके। इसके बाद मुख्यमंत्री सहित कई नेता सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार करने के लिए सभा स्थल पर पहुंचे।इस बीच विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बुक कराए गए सोलह हेलीकॉप्टर में सिर्फ दो ने ही उड़ान भरा, बाकी एयरपोर्ट के हैंगर में ही खड़े रहे। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने खगड़िया और तेज प्रताप यादव सिमरी बख्तियारपुर में सभा के लिए हेलीकॉप्टर से गए। बाकी हेलीपैड गीला होने से बाकी जगहों के लिए नेताओं की उड़ान रद्द करनी पड़ी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-