मोकामा हत्याकांड पर चुनाव आयोग ने पुलिस महानिदेशक से मांगी रिपोर्ट, इसमें पक्ष और विपक्षी सहित तीन प्राथमिकी दर्ज

मोकामा हत्याकांड पर चुनाव आयोग ने पुलिस महानिदेशक से मांगी रिपोर्ट, इसमें पक्ष और विपक्षी सहित तीन प्राथमिकी दर्ज

प्रेषित समय :21:34:23 PM / Fri, Oct 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार चुनाव के बीच मोकामा में जन सुराज कार्यकर्ता और बाहुबली दुलारचंद यादव हत्या मामले में चुनाव आयोग ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार से रिपोर्ट तलब किया है. कल गुरुवार को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद की हत्या हुई थी. जिसमें मोकामा से जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

जबकि जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अनंत सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के सीटिंग विधायक वीणा देवी के पति सुरजभान सिंह पर इस हत्याकांड में दोषी बताते हुए छह लोगों पर प्रथामिकी दर्ज कराई है.जब की मोकामा पुलिस की तरफ से भी अज्ञात लोगों पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. वहीं इस मामले में अभी तक मात्र दो लोगों की गिरफ्तारी हुई. लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर पकड़े गए कौन लोग हैं. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टरों द्वारा पैर में गोली लगने के कारण मौत नहीं होने की बात कही गई है.

बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मोकामा में बाहुबलियों के बीच चुनावी टक्कर है.ऐसे में पूरे मामले में हनक और रुतबे को हत्या की बड़ी वजह माना जा रहा है. मोकामा में हुई गोलीबारी और हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है . जदयू के प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह इस मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए हैं. दुलारचंद यादव के परिवार की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है.इसमें अनंत सिंह के साथ पांच समर्थकों के नाम शामिल हैं.आरोप है कि अनंत सिंह ने खुद गोली फायर किया और दुलारचंद यादव के पैर में गोली लगी जिससे वो गिर गए. इसके बाद समर्थकों ने उन्हें पीटा फिर गाड़ी से कुचलकर मार दिया.इधर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही चुनावी हलचल के बीच मोकामा के टाल इलाके में तनाव फैल गया है, जहां जन सुराज समर्थक सत्तर साल के दुलारचंद यादव की गोली मारकर और गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई.

परिजनों ने जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप लगाया है, जबकि अनंत सिंह ने साजिश का ठीकरा राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह पर फोड़ा है. तेजस्वी यादव ने इस हिंसा को लेकर एनडीए पर निशाना साधा, वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है.मोकामा की घटना पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. वहीं अब तक दो लोगों को गिरफ्तारी अ हुई है. ये दोनों घटनास्थल पर रोड़े़बाजी में शामिल पाए गए थे.दुलारचंद के परिजन अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.अनंत सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल नेता सूरजभान सिंह पर आरोप लगाया है.

जबकि सूरजभान सिंह ने कहा कि जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा. दुलारचंद यादव के परिजनों ने अनंत सिंह और पांच समर्थकों पर हत्या का केस दर्ज कराई है.आवेदन में नीरज कुमार शख्स की ओर से लिखा गया है कि अनंत सिंह ने खुद गोली फायर की. गोली जांघ में लगी. उसके बाद समर्थकों ने लाठी डंडे से पीटा है और फिर समर्थकों ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा के मार दिया. वहीं अनंत सिंह के समर्थक ने भी एफआईआर दर्ज कराई. इसमें जनसुराज के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी, लखन महतो, नीतीश महतो, ईश्वर महतो और अजय महतो को आरोपी बनाया गया है. जबकि मोकामा पुलिस ने भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-