एमपी में बुढ़ापे में चढ़ा इश्क का बुखार : बेटा-बेटी की शादी से पहले समधी-समधन भागे

एमपी में बुढ़ापे में चढ़ा इश्क का बुखार : बेटा-बेटी की शादी से पहले समधी-समधन भागे

प्रेषित समय :12:45:06 PM / Fri, Oct 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन के बडऩगर में आश्चर्यचकित वाला मामला सामने आया है. यहां दो परिवारों में शादी की बात चल रही थी, लेकिन होने वाली शादी से पहले समधी और समधन के बीच लव हो गया. इसके बाद दोनों घर से भाग गए.

ऊंटवासा की रहने वाली 45 वर्षीय महिला 8 दिन से घर से गायब थी. रिश्तेदारों ने कई जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में महिला के बेटे ने बडऩगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस की जांच में महिला को गुरुवार को थाने लाया गया.

महिला ने घर लौटने से किया इंकार

महिला से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका बड़ा बेटे की शादी चिकली के रहने वाले 50 वर्षीय किसान की बेटी से तय हुई थी. दोनों की सगाई और शादी की तैयारी चल रही थी. इसी बीच दूल्हे की मां का प्रेम प्रसंग दुल्हन के पिता से शुरू हो गया. अपने बच्चों की सगाई होने से पहले महिला ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी समधी के साथ घर से भागने का निर्णय लिया. करीब 8 दिन तक दोनों घर से लापता रहे. महिला ने थाने में भी अपने घर लौटने से इंकार कर दिया और अपने प्रेमी समधी के साथ चिकली गांव चली गई. गांव में इस घटना का पता चलते ही यह चर्चा का विषय बन गया. बडऩगर पुलिस ने बताया कि दोनों बालिग हैं और यह व्यक्तिगत मामला है, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-