जबलपुर: रेल मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

जबलपुर: रेल मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

प्रेषित समय :15:37:59 PM / Fri, Oct 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. यह दौड़ सुबह 8:00 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए उमंग रेल सामुदायिक भवन तक संपन्न हुई.

सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री शचि पति नंदन ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी, वरिष्ठ पर्यवेक्षक, कल्याण निरीक्षक, कर्मचारीगण, स्काउट एवं गाइड सदस्य, स्पोर्ट्स पर्सन तथा आरपीएफ कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सामूहिक भावना के प्रति जनजागरूकता का संदेश दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-