जबलपुर. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर के प्रांगण में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने से हुआ.
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्री रामबदन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री स्वप्निल पाटिल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नितेश सोने, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री शचि पति नंदन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री गुन्नार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता श्री सौरव अवस्थी सहित सभी शाखा अधिकारी, अन्य अधिकारीगण एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील टेलर ने इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, व्यक्तित्व एवं भारत की एकता और अखंडता में उनके अप्रतिम योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व एवं अदम्य संकल्प से देश की एकता को सुदृढ़ किया, जो आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है.
इसके पश्चात् अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, जिसे सभी ने एक स्वर में दोहराया. कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लौह पुरुष सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की तथा देश की अखंडता एवं एकता के प्रति अपने समर्पण का संकल्प दोहराया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

