जबलपुर. कर्मचारी भविष्य निधि पेंशनरों द्वारा प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, पुनर्विवाह न होने संबंधी प्रमाण पत्र जमा कराया जाना अनिवार्य है. जिन पेंशनरों द्वारा एक वर्ष की निर्धारित समयावधि पूर्ण हो जाने के उपरांत जीवन प्रमाण पत्र अथवा पुनर्विवाह न होने संबंधी प्रमाण पत्र जमा नहीं कराये गये हैं उनकी पेंशन अनुवर्ती माह से रोक दी जाएगी.
पेंशनर पूरे वर्ष में किसी भी माह में अपना डीएलसी अपडेट करा सकते हैं, जो कि एक वर्ष तक मान्य रहेगा. जिन पेंशनरों का जीवन प्रमाण पत्र जमा किये एक वर्ष नहीं हुआ है, उन्हें अभी जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करवाने की आवश्यकता नहीं है. राकेश सहरावतए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने बताया कि ईपीएफओ द्वारा ईपीएस पेंशनरों को मोबाइल द्वारा फेस रीडर ऐप के माध्यम से घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा किये जाने की सुविधा प्रदान की गयी है.
इस सेवा के उपयोग के लिये पेशानर को एंड्रायड वर्जन 7.0 या ऊपर के वर्जन के फोन का उपयोग इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से करना होगा एवं मोबाइल कैमरे का रिजुलेशन 5 एमपी या उससे ज्यादा होना चाहिए तथा पेंशन देने वाले प्राधिकरण बैंक के यहॉं पंजीकृत आधार नम्बर होना आवश्यक हैण् उन्होने यह भी बताया कि आधार फेस रीडर ऐप का उपयोग बहुत ही सरल है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के पश्चात जीवन प्रमाण फेस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के उपरांत पेंशनर की लाइव वीडियो फोटोग्राफ स्कैन कर जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है.
राकेश सहरावत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने ईपीएस के उन सभी पेंशनरों से जिन्होने अभी तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र,पुनर्विवाह न होने संबंधी प्रमाण पत्र जमा नही कराया है से अनुरोध किया है कि फेस रीडर ऐप उमंग ऐप से घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा करें या अपनी बैंक शाखा, सामान्य सेवा केंद्रों में आधार आधारित बायोमेट्रिक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसीद्ध) शीघ्र जमा कराये. डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा किये जाने हेतु पेंशनरों को केवल अपना मोबाइल, बैंक पासबुक, पेंशन भुगतान आदेश संख्या और आधार कार्ड ले जाना होगा.
इसके अतिरिक्त भी यदि किसी पेंशनर को डीएलसी जमा किये जाने में कठिनाइ हो रही हो तो वह सहायता हेतु जबलपुर स्थित भविष्यनिधि कार्यालय के साथ-साथ भविष्य निधि जिला कार्यालयों, सतना तथा छिंदवाड़ा से सम्पर्क कर अपना डीएलसी नि:शुल्क अपडेट करवा सकते है. यदि कोई ईण्पीण्एफण् पेंशनर चलने फिरने में असमर्थ है तो उसका डीएलसी घर बैठे किया जाएगा इसके लिए ऐसे पेंशनर्स को अपना अनुरोध क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर अथवा जिला कार्यालय सतना,छिंदवाड़ा में देना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

