एक्टर पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां हेमवती देवी का 89 वर्ष की आयु में निधन

एक्टर पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां हेमवती देवी का 89 वर्ष की आयु में निधन

प्रेषित समय :19:56:29 PM / Sun, Nov 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. बॉलीवुड जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. अपनी सादगी और दमदार अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मां, श्रीमती हेमवती देवी का देहांत हो गया है. वे 89 वर्ष की थीं. उनका निधन शुक्रवार, 31 अक्टूबर को बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड स्थित परिवार के पैतृक घर में हुआ. पंकज त्रिपाठी, जो अपनी मां के बेहद करीब थे, अंतिम समय में उनके साथ ही मौजूद थे.

त्रिपाठी परिवार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, श्रीमती हेमवती देवी कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं. उन्होंने अपने परिवारजनों के बीच नींद में ही शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली. बयान में कहा गया, हमें यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि श्री पंकज त्रिपाठी की प्रिय माता, श्रीमती हेमवती देवी का शांतिपूर्वक स्वर्गवास हो गया हैज् पंकज त्रिपाठी उनके पास ही थे.

परिवार ने इस कठिन समय में सभी से प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध किया है. बयान में आगे कहा गया, त्रिपाठी परिवार इस गहरे दुख से गुजर रहा है और सभी से निवेदन करता है कि श्रीमती हेमवती देवी को अपनी प्रार्थनाओं और यादों में रखें. परिवार यह भी अनुरोध करता है कि मीडिया और शुभचिंतक इस समय उनकी निजता का सम्मान करें और उन्हें शांति से शोक मनाने दें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-