नई दिल्ली. भारत ने तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 188 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया. सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे टी20 को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था. सीरीज का चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा. भारत की जीत में वाशिंगटन सुंदर का अहम योगदान रहा. सुंदर ने 23 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए जबकि संजू सैमसन की जगह शामिल किए गए विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन की पारी खेली.
ओपनर अभिषेक शर्मा 25 रन बनाकर आउट हुए वहीं शुभमन गिल ने 15 रन क योगदान दिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 24 रन निकले वहीं तिलक वर्मा 29 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने 17 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन ऐलिस ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 186 रन बनाए
टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 6 विकेट पर 186 रन बनाए. अर्शदीप सिंह (35/3) और वरुण चक्रवर्ती (33/2) ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 74 रन कर दिया था लेकिन डेविड (74) और स्टोइनिस (64) ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर मेजबान टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. डेविड ने 38 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और आठ चौके मारे जबकि स्टोइनिस ने 39 गेंद की पारी में दो छक्के और आठ चौके जड़े.

